कान्हा रे , रखियो प्रीत की लाज ,
तन मन धन सब हारे तुम पर,
तोहरे दरस की आस .
रखियो प्रीत की लाज.
प्रीत अमृत बृक्ष रोपा ,
अँसुवन जल से नित-नित सींचा.
तन मन धन सब हारे तुम पर,
तोहरे दरस की आस .
रखियो प्रीत की लाज.
प्रीत अमृत बृक्ष रोपा ,
अँसुवन जल से नित-नित सींचा.
कलुष का तेज डराता जायें,
तोहरे छाव की प्यास .
रखियो प्रीत की लाज.
तू हैं काया ,में तेरी छाया;
रोम रोम में तू ही समाया.
पल- छिन अब तो युग सी लागे.
रखियो प्रीत की लाज.
तू हैं काया ,में तेरी छाया;
रोम रोम में तू ही समाया.
पल- छिन अब तो युग सी लागे.
मिलन को तड़पे प्राण.
रखियो प्रीत की लाज...........
No comments:
Post a Comment